बिजनेस

रेलमंत्री ने दिया तोहफा, सीनियर सिटीजन को मिलेगी ये छूट!

Indian Railways Ticket Concessionअगर आप भी ट्रेन (Train Ticket) में सफर करते हैं तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Mantri Ashwini Vaishnaw) की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. अब से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कई खास सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे की तरफ से जानकारी देकर बताया गया है कि हर दिन विभाग की तरफ से करीब 10,000 ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें सीनियर सिटीजन्स के लेकर महिलाओं और स्टूडेंट्स समेत सभी को खास सुविधाएं दी जाती हैं.

सीनियर सिटीजन्स को मिल रही ये सुविधा
अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन में कंफर्म लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है. इसके लिए रेलवे में अलग से प्रोविजन है. बता दें 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री को लोअर बर्थ के लिए कोई भी ऑप्शन सलेक्ट नहीं करना होगा. रेलवे की तरफ से इन यात्रियों को अपने आप ही लोअर बर्थ मिल जाएगी.

गर्भवती महिलाओं को भी मिलती है ये सुविधा
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजन्स में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को स्लीपर कैटेगरी में 6 लोअर बर्थ रिजर्व है. इसके साथ ही 3एसी में प्रत्येक कोच में चार से पांच लोअर बर्थ, 2AC में प्रत्येक कोच में तीन से चार लोअर बर्थ को निर्धारित किया गया है.

रेलमंत्री ने बताया रेलवे का प्रोविजन
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा भी सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन और महिलाओं जिन्हें सिस्टम में अपर बर्थ दे दी गई, अगर ट्रेन में कोई लोअर बर्थ खाली हो, तो दे देने का प्रोविजन बनाया गया है.

59 हजार करोड़ की दी थी सब्सिडी
सरकार ने 2019-20 में पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी. उन्होंने बताया कि ट्रेन से सफर करने वाले हर व्यक्ति को औसतन 53 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाता है. यह सब्सिडी सीनियर सिटीजन समेत सभी नागरिकों को दी जाती है. इसके अलावा रेलवे दिव्यांगजनों, छात्रों और रोगियों जैसे कई कैटेगरी में सब्सिडी देती है.

 

Read More पनडुब्‍बी से टाइटैनिक देखने गए सभी 5 लोगों की मौत…

 

 

पहले किसे मिलती थी कितनी छूट?
Indian Railways Ticket Concessionरेलवे की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे पहले 60 साल या उससे ज्यादा आयु के पुरूषों को किराए में 40 फीसदी का डिस्काउंट देता था. वहीं, महिलाओं को मिलने वाली छूट की बात की जाए तो इन लोगों को 58 साल की उम्र से ही 50 फीसदी की छूट मिलती थी. बता दें ये छूट मेल, एक्सप्रेस, राजधानी समेत सभी तरह की ट्रेनों में दी जाती है

 

Related Articles

Back to top button