देश

रिटायर दरोगा के घर बड़े सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा,कमरे मे मिले आपत्तिजानक चीज़े

मोतीहरी। बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक रिटायर्ड दारोगा का नाम सामने आया है। बलुआ चौक के पास सट्टे गोपालपुर में रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा के घर पर चल रहे इस धंधे का खुलासा पुलिस की छापेमारी के दौरान हुआ।

पुलिस की टीम जब बलुआ के वार्ड नंबर 36 स्थित दारोगा के घर पहुंची, तो दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस ने घर के पीछे से प्रवेश किया, जहां उन्हें संदिग्ध स्थिति में दो महिलाएं मिलीं। कमरे में चारो तरफ यूज़्ड कंदोप बिखरे थे जबकि उनके से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए और मोबाइल की जांच में कई लड़कियों की तस्वीरें भी मिलीं, जो ग्राहकों को भेजी जा सकती थीं।

रिटायर दरोगा के घर बड़े सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा,कमरे मे मिले आपत्तिजानक चीज़े

पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा के साथ दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया। एक महिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र की और दूसरी मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले की रहने वाली है। एसएन शर्मा की पुलिस सेवा में कई थानों में पोस्टिंग रही है, और उन्हें नगर थाना में एक मामले में जेल भी जाना पड़ा था।

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तीनों को संदिग्ध स्थिति में पाया गया, और इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस अब जब्त किए गए मोबाइल की कॉल हिस्ट्री, वॉट्सएप मैसेज और ऑडियो की जांच कर रही है। यह मामला सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी है, और पुलिस ने आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

 

 

Related Articles

Back to top button