Cg News रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए कांग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल गांधी रायपुर के लिए निकल चुके हैं। हालांकि उनकी यह यात्रा सड़क या हवाई मार्ग से नहीं, बल्कि ट्रेन से हो रही है। बिलासपुर से राहुल इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
Read more: विक्रम-प्रज्ञान की लगी गहरी नींद, ISRO के सिग्नलों का नहीं पड़ रहा कोई असर
Cg News राहुल गांधी ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह ही यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वह बोगी में घूम-घूम कर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार शाम करीब 5.45 तक इंटरसिटी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद राहुल यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट से उड़ान भरेंगे।