रायगढ़

राहत सामग्रियों का हुआ विशाल भंडारण, वितरण के लिये लगाई 06 डीएसपी, 12 टी.आई. की ड्यूटी, कोरोना के मद्देनजर वितरण स्थल पर एक घंटे में 10 व्यक्तियों के आने की होगी अनुमति*

 

 

संवेदना कैंपेन में कल से वितरण किये जायेंगे बाढ़ पीडितों में राहत सामग्री*….र-सरिया में बाढ़ प्रभावितों की संख्या को देखते हुए दो दिन होगा वितरण*……

RGHNEWS प्रशांत तिवारी बाढ़ पीडितों की मदद हेतु रायगढ़ पुलिस द्वारा “संवेदना” कैंपेन पूरे जिले में चलाया गया । प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया तथा थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मुहिम के बारे में आमलोगों को जानकारी दिया गया । कैंपेन को पूर्व की भांति रायगढ़वासियों का पूरा सहयोग मिला और सहयोगकर्ता द्वारा राहत सामग्रियों का विशाल भंडार लगा दिया गया है । अब इसे हर एक बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचाने की बड़ी ‍जिम्मेदारी जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष है ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा राहत सामग्री वितरण की जिम्मे दारी एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा को सौंपा गया है । एडिशनल एसपी श्री वर्मा द्वारा कोरोना के मद्देनजर सामग्रियों के वितरण व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है । पुसौर, सरिया, सारंगढ़ और कोसीर थानाक्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की सूची एवं वितरण की जाने वाली सामग्रियों की सूची तैयार है । राहत सामग्रियों का वितरण कार्य थाना परिसर पुसौर, सरिया, सारंगढ़ एवं कोसीर से होगा । पुसौर व सरिया क्षेत्र में बाढ़ पीडितों की संख्या अधिक होने से दोनों थाना में लगातार दो दिनों तक क्षेत्र के बाढ़ पीडितों में राहत सामग्री का वितरण किया जावेगा । सारंगढ़ एवं बरमकेला में कल ही बाढ़ प्रभावितों को सामग्रियों का वितरण कर दिया जावेगा । भीड़ न हो इसके लिये हर एक घंटे में 10 व्यक्तियों के आने की अनुमति होगी । सामान लेने आये व्यक्ति को एक चेक लिस्ट अनुसार सामाग्रियों का वितरण किया जाएगा । उसके बाद पुलिस टीम ट्रेक्टर/पीकअप वाहनों के जरिये संबंधित के गांव, घर तक सामनों को पहुंचावेगी । इसकी व्यवस्था कर ली गई है । वितरण के लिये 06 डीएसपी एवं 12 टी.आई. की ड्यूटी लगाई गई है ताकि अव्यवस्था न हों । वितरण हेतु संबंधितों (हितग्राही) को कल दोपहर 12 बजे थाना परिसर में उपस्थित होने सूचना दिया गया है । राहत सामग्रियों के भंडारण में दोपहर तक कंबल, लूंगी, धोती, साड़ी, बाल्टी, टिन शेड, तिरपाल, सीमेंट, जूता चप्पल, रेडीमेड कपड़े , बांस,बर्तन ,मग, गमछा, गद्दा , चटाई, मच्छरदानी, चादरे साबुन, सर्फ, टॉर्च व राशन सामग्री अच्छी मात्रा में एकत्र हुआ है । कैंपेन में भागीदारी निभाने वाले अभी भी थाना/चौकी प्रभारियों को सम्पर्क कर रहे हैं , जिससे संग्रहित वस्तुओं में और भी इजाफा होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button