Raigarh News:-रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में 48 घंटे से कई गाड़ियां फंसी
Raigarh News रायगढ़ जिले में सड़क पर 40 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है। इसकी वजह से रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में सिर्फ पिछले 48 घंटे से गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं। आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि सड़क पर तालाब का पानी आ गया है। जिसके चलते ये समस्या हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में कई जगह सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। कई जगह से सड़क उखड़ भी गई है। कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासन से हो चुकी है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा गया है कि इसी मार्ग पर गेरवानी के पास बने तालाब से पानी निकल रहा है और वह सड़क पर जा रहा है। चूंकि सड़क पर गड्ढा है। इसकी वजह से पानी उन्हीं गड्ढों में भर गया है। इस कारण से वहां कीचड़ ही कीचड़ हो गया है।
Also Read Central Government Scheme: बेटियों को केंद्र सरकार देगी 1,50,000 रुपए!
बताया गया है कि गुरुवार सुबह वहां पर एक गाड़ी फंस गई थी। इसके बाद से ये समस्या शुरू हुई। फिर धीरे-धीरे कर इस रास्ते में लंबा जाम लग गया। वो गाड़ी उस गड्ढे से निकल ही नहीं पाई थी। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। अगले दिन शुक्रवार को भी एक गाड़ी वहां फंस गई थी। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। जो यातायात बहाल करने के प्रयास में लगी हुई है। PWD के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है। मौके पर लगातार कोशिश जारी है कि किसी तरह से रोड को चालू किया जा सके।
बीजेपी निकालेगी पदयात्रा
Raigarh Newsइधर, लोगों को चलने में भी यहां दिक्कत हो रही है। जिसकी वजह से लोगों ने नाराजगी जताई है। साथ ही कई ट्रकों के ड्राइवरों ने भी विरोध जताया है। वहीं इस सड़क की बदहाली को लेकर बीजेपी भी 8 अक्टूबर को पदयात्रा निकालने वाली है। ये पदयात्रा घरघोड़ा से निकाली जाएगी। इसके अलावा 10 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा