रायगढ़ थाना पुसौर क्षेत्र की घटना करीबन 01:30 बजे के आस पास की है। जब सब अपना सब्जी भाजी लेकर 21 लोग पिकअप में लोड कर के रायगढ़ मंडी के लिये निकले थे
करीबन डेढ बजे पिकअप बड़े भंडार कम्पनी के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय लापरवाही पूर्वक सामने से आरही ट्रक से भिड़ा दिया जिसमें 20 लोगो को गंभीर चोट आई और 2 लोग दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई
जिसमे एक मिर्तक को पुसौर और 1 मिर्तक एवं 20 घायलों को मेकाहारा लाया गया जहाँ मिर्तक का पोस्टमार्टम और घायलों का ईलाज चल रहा है।
RGH NEWS से
विशाल सिंह राजपूत का रिपोर्ट
रायगढ़ छत्तीसगढ़