राजधानी में बाघ का दहशत,तलाश में जुटी टीम
भोपाल। Tiger’s movement in MANIT: राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में पिछले छह दिन से टाइगर का मूवमेंट है। बाघ अब तक तीन गायों पर हमला भी कर चुका है। छह दिन बाद इस बार बाघ वन विभाग के लगाए गए ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। जिससे उसकी पहचान टी-1234 के रूप में हुई है। बाघ की उम्र ढाई साल बताई जा रही है, जो कि पहली बार कैमरे में ट्रैस हुआ है। जिससे दहशत का माहौल है, वहीं बाघ की तलाश लगातार जारी है
Read more:karwa chauth look: करवा चौथ पर वेयर कर सकते है हिना खान के ये बेस्ट आउटफिट लुक
बता दे कि छह दिन बाद इस बार बाघ ने फिर से गाय को अपना शिकार बनाया है। बाघ के पग मार्क भी वन विभाग को मिले हैं। पिछले 6 दिन से बाघ पकड़ने में वन विभाग जुटा हुआ है, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा है। हर बार की तरह विभाग बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है।
Read more:SBI बैंक में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 92000 तक होगी मासिक सैलरी
Tiger’s movement in MANIT: वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। वहीं छात्रों को हॉस्टल में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। टूटी हुई दीवार को जल्द निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्रों को कोई खतरा न हो, क्योंकि पास में ही हॉस्टल लगा हुआ है।