RGH NEWS रेल मंत्रालय ने श्रमिकों को घर पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. रेलवे के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अभी तक 40 लाख प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंच चुके हैं. रेलवे ने इन श्रमिकों के लिए 3000 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाया है. वहीं अभी अगले 10 दिन में 36 लाखों श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने उनकी बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. उनको घर पहुंचाने की रूप-रेखा तैयार कर ली गई है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि रेलवे ने 3,000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का सफल परिचालन कर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचा दिया है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेल ने 3,000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मदद से करीब 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचने में मदद की