टेक्नोलोजी

ये पॉपुलर SUV हो गई महंगी, 16000 रुपये तक बढ़ी कीमत

Hyundai Exter Price Increaseहुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को बीती जुलाई में लॉन्च किया गया था. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी के लिए यह बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पिछले तीन महीनों में हुंडई ने एक्सटर की 23,000 से अधिक यूनिट बेची हैं. जुलाई में इसकी 7,000 यूनिट, अगस्त में 7,430 यूनिट और सितंबर में 8,647 यूनिट बिकी हैं. एक्सटर को 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जो टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये तक जाती थी. लेकिन, अब इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया गया है.

कीमत में बढ़ोतरी

एक्सटर की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की गई है. यह 16,000 रुपये तक महंगी हुई है. हालांकि, इसके EX मैनुअल और SX (O) कनेक्ट AMT वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है. इसके SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट AMT डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये बढ़ोतरी हुई है और बाकी सभी वेरिएंट्स 10,400 रुपये तक महंगे हुए हैं.

Read more: छत्तीसगढ़ देश का ऐसा राज्य जहां लोग खेती करना चाह रहे, फसल का उचित दाम इसकी वजह- श्रीमती प्रियंका गांधी

इंजन और माइलेज

इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83 पीएस/114 एनएम आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. यह सीएनजी के साथ भी आती है. सीएनजी पर यह इंजन 69 पीएस/95 एनएम जनरेट करता है. सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. पेट्रोल पर यह 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी  27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.

फीचर्स

Hyundai Exter Price Increase इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर आते हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button