Mouni Roy in Bathrobe Bold Photos: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर ‘नागिन’ तक, तमाम हिट शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर नई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. मौनी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस का अब तक का सबसे बोल्ड रूप नजर आया है! फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है कि मौनी ने इस तरह की फोटोज सरेआम, सोशल मीडिया पर डाल दी हैं. बता दें कि इन सभी तस्वीरों को एक्ट्रेस ने दुबई में खींचा है और इनमें एक्ट्रेस की तैयार होने के पहले की झलक है. मौनी इन फोटोज में बाथरूम में हैं और हसीना ने जो पहना हुआ है, लोग दंग रह गए हैं! आप भी इन फोटोज पर एक नजर डालें…
हद करती हो मौनी! बाथरूम में खींची ऐसी फोटोज…
मौनी रॉय ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर जो फोटोज डाली हैं उनमें एक्ट्रेस ने अपना सबसे बोल्ड रूप दिखाया है. जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इन फोटोज को एक्ट्रेस ने बाथरूम में खींचा है और ये सभी मिरर सेल्फीज हैं जो उन्होंने तैयार होने से पहले ली हैं. बता दें कि इन सभी फोटोज में एक्ट्रेस ने कोई ढंग के कपड़े नहीं पहने हैं, वो बस एक सफेद टावल गाउन में हैं.