मोहर्रम (ताजिया) पर्व के पूर्व पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक
रायगढ़। (RGH NEWS ) आज दिनांक 08.09.2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस नियंत्रण कक्ष में मोहर्रम(ताजिया) पर्व के पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों , मुस्लिम समुदाय एवं शहर के प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की बैठक लिया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री आशीष देवांगन, सभापति शेख सलीम नियारिया, जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयंत ठेठवार, विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश भारद्वाज, शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण रूप से मनाए जाने की अपील करते हुये आयोजन समिति के लिए तैयार किए गए एजेंडा का पालन करने के लिये कहा गया । उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करावी जावेगी, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के वॉल्यूम को ध्यान रखा जाये , ताजिया की ऊंचाई इतनी अधिक ना हो कि बिजली के तारों से उलझे, ताजिया से गुजरने वाले मार्गों में कोई व्यवधान न हो इसके लिये व्यवस्था बनायी गई है । एस.पी. श्री संतोष सिंह ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की पूरी व्यवस्था होगी पर्व को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया जावेगा । शांति भंग करने वालों पर विशेष निगाह रखी जावेगी और ऐसा करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी । बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान, जिला कांग्रेस कमेटी के श्री दीपक पांडे, शहर कांग्रेस कमेटी के साजू खान, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष, वार्ड पार्षद एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यगण मौजूद थे ।