मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं
रायपुर, 06 अक्टूबर 2022
मुख्यमंत्री श्री बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समितियों को कुल 8 करोड़ 13 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ. तम्बोली, संचालक पशुधन श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, संचालक उद्यानिकी एवँ प्रक्षेत्र वानिकी श्री माथेश्वरन व्ही. भी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालकों, ग्रामीणों को 5.34 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा रही है
इसके साथ गौठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की जा रही है
गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई राशि को मिलाकर अब तक 170.34 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है