छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री विद्यारतन भसीन के निवास पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि
रायपुर, 24 जून 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के भिलाई वैशाली नगर के विधायक स्वर्गीय श्री विद्यारतन भसीन के निवास पहुंचकर उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री विद्यारतन भसीन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीमती चन्दर भसीन और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। श्री बघेल ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से इस अपार दुख की घड़ी में स्वर्गीय भसीन के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।