मारुति की सबसे महंगी कार ‘Invicto’ हुई लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपये…

Maruti Suzuki Invicto मारुति सुजुकी ने आज (5 जुलाई) अपनी पहली प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’ (Invicto) को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है। कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।
Quiz banner
मारुति की सबसे महंगी कार ‘इनविक्टो’ लॉन्च:हाइब्रिड इंजन के साथ 23 KMPL माइलेज का दावा, कीमत ₹24.79 लाख
नई दिल्ली21 घंटे पहले
मारुति सुजुकी ने आज (5 जुलाई) अपनी पहली प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’ (Invicto) को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है। कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।
कंपनी ने कार की बुकिंग 19 जून से शुरू कर चुकी है। बायर्स MPV सेगमेंट की कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से या नेक्सा डीलरशिप पर 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा।
कार को महिंद्रा XUV700, किया केरेंस और किया कार्निवल से भी कार को कॉम्पिटिशन मिलेगा। प्रीमियम MPV टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाई जाएगी। इनविक्टो को भारत में नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा।
मारुति सुजुकी की पहली प्रीमियम MPV
इनविक्टो टोयोटा की इनोवा हाइक्रोस बेस्ड मारुति की पहली प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) है। इसका ओवरऑल बॉडी लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा ही है। हालांकि इसके फ्रंट और रियर एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं।
इनविक्टो मारुति की पहली कार है, जिसमें रूफ एंबिएंट लाइटिंग के साथ इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ और हाइब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कार को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड रो कैप्टन सीट, थर्ड रो में 3 एडल्ट सीट, 7 और 8 सीट ऑप्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रैक, वन टच पावर्ड टेलगेट, 40+ इंटेलिजेंट कनेक्टिंग फीचर और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो : इंजन और गियरबॉक्स
इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिए जाने वाला सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे एक E-CVT से जोड़ा गया है। ये इंजन 186 PS की पावर और 206 NM का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड इंजन के साथ कार 23.24 kmpl का माइलेज देगी और 9.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पर पहुंच सकती है। कार के साथ तीन ड्राइविंग मोड (नोर्मल, ईको और पावर) मिलेंगे। इसके अलावा शॉर्ट डिस्टेंस के लिए प्योर EV मोड भी मिलेगा।
Read more भयानक हादसा, 40 फीट गहरी खाई बस गिरने से 27 लोगों की दर्दनाक मौत…
मारुति सुजुकी इनविक्टो : डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki Invictoमारुति सुजुकी ने 13 जून को कार का नाम ऑफिशियली अनाउंस किया था। मारुति सुजुकी इनविक्टो इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, लेकिन इसे अलग दिखाने के लिए कई ब्रांड-स्पेसिफिक बदलाव किए गए हैं। इनमें ट्राई-पीस हेडलाइट्स और क्रोम कनेक्टेड LED टेललैम्प, सुजुकी के लोगो के साथ हेडलाइट को कनेक्ट करती दो क्रोम स्ट्रिप और न्यू डिजाइन नेक्सा ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED DRLs शामिल हैं। कार के साथ 17 इंच के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। नेक्सा ब्लू , स्टेलर ब्रॉन्ज, मैजेस्टिक सिल्वर और मायस्टिक वाइट शामिल है।