मात्र 5,858 रूपये में मिल रही है Yamaha MT 15 स्पोर्ट्स बाइक, तगड़े फीचर्स वाली यामाहा पहली बार इतने सस्ते में
मात्र 5,858 रूपये में मिल रही है Yamaha MT 15 स्पोर्ट्स बाइक, तगड़े फीचर्स वाली यामाहा पहली बार इतने सस्ते में आप तो जानते ही होंगे की मार्केट में अभी Yamaha MT-15 का कितना क्रेज है. राइडर लोगो के द्वारा इस बाइक को बहुत पसंद किया जाता है.क्योंकि इसमें आपको धाकड़ इंजन के साथ बहुत ही आकर्षक लुक मिलता है. यामाहा अपने ग्राहकों के लिए नई नई बाइक्स बनाते रहती है और इसी के साथ यामाहा ने अपनी लोकप्रिय बाइक MT-15 को नए अपग्रेड के साथ बेहतरीन क्वालिटी में पेश किया है.अगर आप भी यामाहा के दीवाने है तो आपके लिए आज हम बहुत ही बढ़िया जानकारी लाय है जिसमे की हम आपको Yamaha MT 15 के बारे में जानकारी देंगे,जिसमे की आपको ये बाइक बहुत ही कम कीमत पर मिल रही है.
यह भी पढ़े :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स
बात करे यामाहा की इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की तो आपको भारतीय बाजार में Yamaha MT 15 काफ़ी किफायती कीमत पर मिल जाती है.आप इसे आसानी से ₹ 1,65,400 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
मात्र 5,858 रूपये में मिल रही है Yamaha MT 15 स्पोर्ट्स बाइक, तगड़े फीचर्स वाली यामाहा पहली बार इतने सस्ते में
साथ ही आप यामाहा की इस बाइक को फाइनेंस पर भी बड़ी आसानी से खरीद सकते है.अगर आप Yamaha MT-15 को फाइनेंस के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए भी खुशखबरी है, आप इसे डाउन पेमेंट ₹ 40,000 देकर और बाकी रकम ₹ 5,858 प्रति महीने की EMI में 3 साल के लिए 12% की ब्याज दर पर चुका सकते हैं.
Yamaha एक जापानी कंपनी है.जो भारतीय बाजार में बेहतरीन क्वालिटी वाले दोपहिया बाइक बनाती और बेचती है. यामाहा की बाइक्स को भारत में बहुत पसंद किया जाता है.यामाहा की इस शानदार बाइक में आपको 155 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 18.4ps की अधिकतम पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसी के साथ यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.
Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ
Yamaha MT 15 में आपको जबरदस्त माइलेज भी मिलता है.Yamaha MT-15 आपको रोड पर 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है.इसी के साथ आपको ये बाइक बहुत पसंद आएगी क्योंकि इसमें आपको बहुत आकर्षक डिजाइन भी मिलता है.इसका स्पोर्टी डिजाइन और एलईडी हेडलाइट्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं. इसके साथ ही, आरामदायक सीटिंग पोजीशन और सस्पेंशन आपको लंबी राइड पर भी थकने नहीं देते.