LOAN

महंगे पेट्रोल से मिलेगी राहत! कल लॉन्च होगा Hero Moto का पहला ई-स्कूटर, जानिए क्या हो सकती है फीचर्स और कीमत

Hero Moto देश की दिग्गज दो पहिया बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) 7 अक्टूबर को पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने ई-मोबिलिटी ब्रांड विडा (Vida) के तहत लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि ई-स्कूटर को अबतक 2 लाख किमी तक चलाकर टेस्ट किया गया है. ताकी जब ग्राहकों तक ई-स्कूटर पहुंचे तो इसमें संभावित खामियां न के बराकर रहे. Hero के अलावा सुजुकी, यामाहा और होंडा भी जल्द भारतीय बाजार में ई-बाइक और ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही हैं.

ताइवान की कंपनी के साथ किया साझेदारी
हीरो अपनी ई-मोबिलिटी ब्रांड Vida के जरिए भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने को एकदम तैयार है. कंपनी का नया ई-स्कूटर बैट्री स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इससे यूजर्स खुद से ही बैट्री बदल पाएंगे. इसके लिए कंपनी ने ताइवान बेस्ड गोगोरो (Gogoro) के साथ साझेदारी भी की है. गोगोरा, बैट्री स्वैपिंग प्लैटफॉर्म इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है. इसके अलावा कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन के लिए BPCL के साथ साझेदारी भी की है. इससे दिल्ली, बैंगलोर और अन्य 7 शहरों में चार्जिंग स्टेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा.

कैसे रह सकते हैं फीचर्स
Hero Vido में लगा इलेक्ट्रॉनिक मोटर 3kW की पीक पावर और 115Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. ई-स्कूटर की रेंज 25 किमी की रहने की उम्मीद है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नई Vida ई-स्कूटर में शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकता है. इसमें LED लैंप, स्मार्ट सेंसर, USB चार्जिंग पोर्ट, फिक्स्ड सेटप बार, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं.

हीरो मोटोकॉर्प की नई ई-स्कूटर कीमत
Hero Moto माना जा रहा है कि हीरो की नई ई-स्कूटर की कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपए तक हो सकती है. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में हीरो विडा का मुकाबला TVS iQube इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक, ओला एस1, एथर और ओकिनावा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा.

Related Articles

Back to top button