छत्तीसगढ़
मकान में लगी आग, युवती बुरी तरह झुलसी
भाटापारा : भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम जरहागांव में दोपहर 2 बजे एक कच्चे मकान में लगी आग लग गई। इससे 20 साल की एक युवती की झुलसकर मौत हो गई। वह कमरे में रखी साइकिल को आग से बचाने के लिए गई थी इसी दौरान कमरे के पटाव में बड़ी मात्रा में रखे कंडे नीचे गिरे और युवती उसी में दब गई। इसके साथ ही कंडे तेजी से जलने लगे। युवती को निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना बताया जा रहा है।
साइकिल को आग से बचाने के कमरे में घुसी थी: थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण अमित पाटले ने बताया कि ग्राम जरहागांव में दोपहर 1.30 स्वर्गीय राम कुमार वर्मा के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे पटाव में रखा कंडा जल गया और वही नीचे कमरे में रखी साइकिल बाहर निकालने जा रही मिनाक्षी (20) के ऊपर पटाव में जल रहे कंडे का ढेर गिर गया जिससे उसके नीचे दब कर बुरी तरह जल गई और वही उनकी मौत हो गई।
वह लगभग 100 प्रतिशत जल चुकी थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज का जांच की जा रही है। मृत युवती अपनी छोटी बहन विधवा मां और दादा के साथ रहती थी। मां खेती मजदूरी का काम करती है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।