मंत्री उमेश पटेल पहुँचे ग्राम कंवरिहा, स्व. धनेश्वर पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस
Raigarh News खरसिया। मंत्री उमेश पटेल बुधवार को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंवरिहा पहुँच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. धनेश्वर पटेल के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने स्व. धनेश्वर पटेल की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और स्व. पटेल के पुत्र राहुल पटेल, पुत्री किरण पटेल, काजल पटेल एवं शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए सदा साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।परिजनों से बात करते हुए मंत्री पटेल ने कहा की *”हमारे धनेश्वर पटेल कंवरिहा कांग्रेस के मजबूत आधार स्तम्भ रहें हैं। आमजनों में अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध स्व. पटेल तेजतर्रार और शेर दिल इंसान थे। कुशल रणनीतिकार होने के साथ- साथ वे कांग्रेस के कर्मठ व लोकप्रिय नेता थे। हमेशा मुस्कुरा कर मिलना उनकी खासियत थी। उनका निधन हमारे लिए एवं पूरे कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।”*
Read more:Raigarh News: किशोर बालिका को फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए,पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
Raigarh News: स्व. धनेश्वर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंत्री उमेश पटेल के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश तिवारी, धर्मेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र पण्डा, कुंजराम पटेल, सनत पटेल, सुशील भोय, गोपी चौधरी, अलेख डनसेना, श्रीबच्चन साव, रामगोपाल पटेल, देवेंद्र कुमार पटेल व चंद्रपाल पटेल सहित कई कांग्रेसी व ग्रामीण उपस्थित रहे।