भेंट-मुलाकात : सुकुलदैहान
रायपुर, 22 नवम्बर 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव के ग्राम सुकुलदैहान में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे।
यहां छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि 2018 के बाद कोरोना महामारी के कारण मैं आपके बीच नहीं आ पाया, इसलिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
ताकि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है उसका पता लगाया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूछा- कितने किसानों कर्जा माफ हुआ। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में” हां कहा।
संवाद के दौरान केशव खूंटे ने बताया उनका एक लाख कर्ज माफी हुआ है। कर्जमाफ़ी से कृषि कार्य के लिए उन्होंने ट्रैक्टर का डाउनपेमेंट किया है।
गौरी साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी, उसने बताया कि उनके बेटे का विद्युत दुर्घटना की वजह से हाथ पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। इलाज के लिए पैसे की जरूरत है, उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने बेटे के इलाज के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।