देश

भीषण सड़क हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत.…

Nepal Road Accident: नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में गुरुवार (24 अगस्त) को हुए एक सड़क दुर्घटना में 6 भारतीय तीर्थयात्रियों सहित 7 की मौत हो गई और 19 घायल हो गए. इस बात की जानकारी नेपाल पुलिस ने दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल के बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 के चुरियामाई मंदिर के पास हुए बस दुर्घटना में मारे गए सभी सात लोगों की पहचान भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, जिनमें अधिकांश भारत के लोग थे.

मरने वाले लोगों में राजस्थान के लोग शामिल
काठमांडू से जनकपुर जाने वाली तीर्थयात्रियों से भरी बस आज सुबह 2:00 बजे हादसे का शिकार हो गई. डीपीओ के पुलिस अधीक्षक सीताराम रिजाल के अनुसार बस में कुल 26 यात्री सवार थे. इस हादसे में 17 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनको हेटौडा हॉस्पिटल, हेटौडा स्थित सांचो हॉस्पिटल, चुरेहिल हॉस्पिटल और चितवन के ओल्ड मेडिकल कॉलेज भरतपुर में इलाज कराया जा रहा है. बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी. हादसे में तीन नेपाली सहित 14 भारतीय नागरिक घायल हो गए हैं. वे काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे.

 

Nepal Road Accidentमकवानपुर जिला पुलिस कार्यालय ने घटना में मारे गए लोगों की पहचान कर ली है. इनमें  41 वर्षीय बिजय लाल पंडित, 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 65 वर्षीय मीरा देवी सिंह, 60 वर्षीय सत्यवती सिंह, 70 वर्षीय राजेंद्र चतुर्वेदी, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी और 67 वर्षीय  बैजंती देवी शामिल है. ये सारे लोग भारत के राजस्थान राज्य के रहने वाले थे.

 

 

Read more TVS ने लॉन्च किया अपना नया X इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स…

Related Articles

Back to top button