भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 की मौत
Bhilai Accident News : दुर्ग जिले के भिलाई शहर से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में दी महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना कई जनाकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मृतकों के शव को मर्चुरी भेजवा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस यातायात व्यवस्था को सुगम करने में जुट गई है।
Read more: Cg News: हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग…
भिलाई से बेरला जा रहे थे कार सवार
Bhilai Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के ढोर गांव के पास तेज रफ़्तार हाइवा और कार में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, कार सवार दो महिलाओं और 1 पुरुष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, कार सवार बेरला से भिलाई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। वहीं हादसे के बाद जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को मर्चुरी भेज दिया है।