Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
टेक्नोलोजी

भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होगा Samsung Galaxy का ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M04: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के अंतर्गत जल्द एक नया सैमसंग स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस हैंडसेट को 9 दिसंबर दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस आगामी हैंडसेट के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर अलग से एक माइक्रोसाइट तैयार कर दी गई है. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन की कीमत का संकेत मिलने के साथ-साथ इस सैमसंग मोबाइल फोन के कुछ खास फीचर्स को भी कंफर्म कर दिया गया है.

Samsung Galaxy M04 Price in India 
सैमसंग ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा. Amazon पर इस डिवाइस के लिए बनी माइक्रोसाइट इस बात की पुष्टि करती है कि सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन को 8XXX यानी 9 हजार रुपये से कम कीमत में उतारा जाएगा. ये कीमत इस डिवाइस के बेस वेरिएंट की हो सकती है, उम्मीद है कि इस हैंडसेट के कम से कम दो स्टोरेज वेरिएंट्स उतारे जा सकते हैं.

Read more:IND vs BAN ODI: टीम इंडिया की हार के बाद एक्शन में BCCI

डिजाइन: माइक्रोसाइट पर फोन की तस्वीर भी नजर आ रही है जिससे फोन के डिजाइन के बारे में पता चला है. फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिली है.वहीं, फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है.

ये लेटेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन अमेजन पर ब्लू और ग्रीन दो अलग-अलग रंगों में नजर आ रहा है. इस डिवाइस को पोलीकार्बोनेट बैक पैनल और कर्व्ड कॉर्नर के साथ लाया जा सकता है. फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन की झलक देखने को मिली है लेकिन तस्वीरों में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक देखने को नहीं मिली है.

Samsung Galaxy M04: इस सैमसंग फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ वर्चुअल रैम सपोर्ट और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाने वाला फीचर भी दिया जा सकता है. यही नहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम04 को दो सालों तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलने की भी गारंटी है.

Related Articles

Back to top button