खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी हार

World Cup 2023, India vs Australia Live Updatesभारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जीत से आगाज किया. टीम इंडिया ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 199 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 97 और विराट कोहली ने 85 रन बनाए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Read more: Raigarh news: साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की ज्वांइट टीम की शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब रेड कार्रवाई

शतक से चूक गए विराट

विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पारी के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेजलवुड ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया. विराट ने 116 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी को उतरे. विराट और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की.

30 ओवर बाद भारत 120/3

200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 60 और केएल राहुल 54 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

राहुल ने भी जड़ा पचासा

केएल राहुल ने अपना अर्धशतक 72 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने पारी के 28वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेते हुए पचास का आंकड़ा पार किया. विराट और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है.

विराट की हाफ सेंचुरी

विराट कोहली ने 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. पैट कमिंस के पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने दौड़कर 2 रन पूरे किए और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. इसी के साथ भारत के 100 रन भी पूरे हो गए.

जाम्पा के ओवर में 3 चौके 

एडम जाम्पा के पारी के 18वें ओवर में केएल राहुल जड़े. टीम इंडिया ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 34 और केएल राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला है.

15 ओवर बाद भारत 49/3

200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 31 और केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

भारत की धीमी शुरुआत

भारतीय टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 27 रन बनाए हैं. फिलहाल केएल राहुल 7 और विराट कोहली 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

7 ओवर बाद भारत 20/3

World Cup 2023, India vs Australia Live Updates भारतीय टीम ने 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 5 और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button