IND vs AUS ODI Series : एशिया कप 2023 अब समापन की ओर है। आज फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं। जो भी टीम जीतेगी, वो चैंपियन कहलाएगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया की वो सीरीज भी अब खत्म हो रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। जहां तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के वे सभी खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जो पिछले दिनों चोटिल होकर बाहर हो गए थे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से शुरू होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसमें अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसकी कप्तानी भी पैट कमिंस को दी गई है। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही थी, उसमें पैट कमिंस नहीं थे और मिचेल मार्श कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मिचेल मार्श टीम में तो हैं, लेकिन वे अब कमान नहीं संभालेंगे। इतना ही नहीं, टीम में मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ की भी वापसी हुई है। इन सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। इससे टीम और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर, राजकोट
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए IND vs AUS ODI Seriesऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम : पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जेम्पा।