School Roof Collapses: विदिशा जिले की ग्राम पंचायत भाटनी के ग्राम आदमपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक जर्जर स्कूल भवन को गिराते समय स्कूल की पूरी की पूरी छत वहां काम कर रहे तीन लोगों पर गिर गई, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए विदिशा जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। तो वहीं उनके अंतिम क्रिया कर्म के लिए जनपद से पांच ₹5000 की राशि स्वीकृत की है।
गौरतलब है कि जर्जर हो चुके इस स्कूल भवन को गिराने के लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी और भारी वर्षा के कारण यह हादसा सामने आया है इस हादसे में उपसरपंच पति की भी मौत हुई है। उन्हीं की मौजूदगी में इस भवन को गिराने का काम किया जा रहा था जबकि दो लोग वहां काम कर रहे थे। ग्राम आदमपुर में एक जर्जर पुराना स्कूल भवन था, जिसमें कभी भी कोई हादसा हो सकता था। इसी को लेकर आज उसे गिराया जा रहा था जिसको बाकायदा प्रशासन ने गिराने का आदेश दिया था और इस दौरान उप सरपंच पति आबिद जमीर तथा असद इस काम को अंजाम दे रहे थे। अचानक स्कूल भवन गिरते समय पूरी की पूरी छत और स्कूल भवन इन लोगों के ऊपर आ गिरा जिसमें यह तीनों लोग दब गए थे जिसमें आबिद और जमीर की मौके पर ही मौत हो गई है और असद गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Read more: पेट्रोलियम मंत्री ने दिया बड़ा बयान….कल से सस्ते हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
प्रशासन ने दिए थे आदेश
हादसे की जानकारी लगते ही तुरंत ही जिला अस्पताल में स्थानीय भाजपा नेता सहित एसडीएम एवं प्रशासन के आल्हा अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए जहां घायल व्यक्ति का समुचित इलाज किया जा रहा है। एसडीम क्षितिज शर्मा के मुताबिक एक पुराना स्कूल भवन था जो जर्जर हालत में था और इसे गिराने के लिए प्रशासन ने आदेश दिए थे और बारिश भी जारी थी। इसी दौरान भवन गिरते समय पूरी की पूरी छत और स्कूल भवन भर भरा कर गिर गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीररूप से घायल है।
School Roof Collapses प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है। वही उनके अंतिम क्रिया के लिए जनपद द्वारा ₹5000 तत्काल दिए जा रहे हैं। स्थानीय भाजपा नेता के मुताबिक इस हादसे में उपसरपंच पति आबिद की भी मौत हो गई है जमीर नाम का युवक की भी मौत हुई है और असद गंभीर रूप से घायल हुए हैं।