बेटियों को दें उज्जवल भविष्य की सौगात, सुकन्या समृद्धि खाते के साथ 23 दिन की नवजात बालिका का खोला गया सुकन्या खाता
Raigarh News रायगढ़, 3 अक्टूबर 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर डाक विभाग द्वारा गत दिवस सुकन्या समृद्धि योजना महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर श्री सरजीत सरकार द्वारा किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना महोत्सव 15 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2022 तक पूरे भारत के डाकघरों में मनाया जा रहा है। जिसके तहत 0 से 10 वर्ष तक की सभी पात्र बालिकाओं का सुकन्या खाता खोला जाना है। रायगढ़ संभाग में विशेष अभियान चलाते हुए 30 सितम्बर को 2 हजार से अधिक सुकन्या खाता खोला गया है। इस कार्यक्रम के दौरान केवल 23 दिन की नवजात बालिका का सुकन्या खाता खोलकर पासबुक प्रदान किया गया। जिसमें प्रधान डाकघर रायगढ़ के समस्त पोस्टमेन, रायगढ़ संभाग के समस्त बीपीएम एवं एबीपीएम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Raigarh News अधीक्षक डाकघर श्री सरजीत सरकार द्वारा प्रधान डाकघर रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए पालकों को संबोधित करते हुए डाक विभाग में जमा होने वाली अन्य योजनाओं जैसे आरडी, पीएलआई, आरपीएलआई, पीपीएफ, आईपीपीबी के बारे में बताया गया और उनकी सुकन्या का पासबुक वितरण किया गया। इस दौरान डाक सुविधा का लाभ लेने पहुंचे ग्राहकों को भी सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर श्री शशांक शेखर तिवारी, श्री पंकज पटेल, श्री विकास मेहर, श्री राजकुमार पटेल, रायगढ़ शहर के समस्त पोस्टल स्टाफ एवं भारी संख्या में पालक उपस्थित हुए।