Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

बालासोर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ट्रेन हादसे वाली जगह का कर रहे हैं निरीक्षण

बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे का मुआयना करने पीएम मोदी खुद ओडिशा पहुंच गए हैं। वे बालासोर का दौरा भी करेंगे और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि बालासोर हादसे में अबतक 238 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इससे पूरा देश गमगीन है। देश-विदेश की हस्तियां हादसे पर शोक जता रही हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, भारत में रूस के राजदूत, संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने भी ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जताया है।

उच्च स्तरीय जांच शुरू

इस बीच रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘एसई (दक्षिण-पूर्वी) सर्किल के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी हादसे की जांच करेंगे।’

Related Articles

Back to top button