Raigarh News: बाड़ी में रखे 2 क्विंटल छड चोरी कर ले गये चोर, चंद घंटों के भीतर पकड़ाये
Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 07.12.2022 को थाना छाल में ग्राम मुनुंद के प्रेमु दास महंत (उम्र 47 साल) द्वारा मकान बनाने के लिये खरीदी किये गये 02 क्विंटल छड को दिनांक 06.12.2022 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा बाड़ी से चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया । #छाल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की तफ्तीश के लिये नव पदस्थ थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया अपने स्टाफ को लेकर ग्राम मुनुंद जाकर मुखबिर एवं गांव के प्रमुख लोगों से पूछताछ कर जानकारी लिये जिसमें गांव के तीन लड़के संदेही- सूरज पटनायक, राहुल दास महंत और सोमनाथ चौहान की चोरी करने की जानकारी मिली, जिन्हें हिरासत में लिया गया । जिनसे बीते रात हुई चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों एक राय होकर छड चोरी कर आपस में बांट लेना और छुपा कर रखना बताएं । छाल पुलिस ने तीनों के मेमोरेंडम पर चोरी हुआ *2 क्विंटल छड कीमती 8,000 रूपये* बरामद कर जप्त किया गया है । चोरी के अपराध में तीनों *आरोपी- सूरज पटनायक पिता हेमसागर पटनायक उम्र 30 साल, राहुल दास महंत पिता हरिहर दास महंत उम्र 30 साल, सोमनाथ चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 26 साल निवासी मुनुंद थाना छाल* को अपराध कायमी के तत्काल बाद छाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जिसमें थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल, आरक्षक हरेंद्र पाल सिंह, गोविंद बनर्जी, अशोक चौहान तथा केशव चौहान की विशेष भूमिका रही है ।