बिजनेस

बाजार में आई बड़ी गिरावट, IT समेत टूटे ये सेक्टर्स…

Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 365.83 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 64,886.51 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 120.90 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 19,265.80 के लेवल पर बंद हुआ है.

 

इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा फिसला

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में सिर्फ 6 कंपनियों के स्टॉक्स तेजी के साथ क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 24 कंपनियों के स्टॉक्स फिसल गए हैं. आज सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में रही है. इंडसइंड बैंक के शेयर्स 1.8 फीसदी फिसलकर 1397 के लेवल पर बंद हुए हैं.

बजाज फाइनेंस रहा टॉप गेनर

आज का टॉप गेनर स्टॉक बजाज फाइनेंस रहा है, जिसमें 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाइटन, एक्सिस बैंक और ICICI Bank के शेयरों में बढ़ोतरी रही है.

किन स्टॉक्स में रही गिरावट?

इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, मारुति, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एमएंडएम, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, जियो फाइनेंशियल, अल्ट्रा केमिकल, एलटी, जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में भी गिरावट रही है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि दुनिया भर में निवेशक सतर्क रुख अपनाते दिख रहे हैं. इसका कारण नीतिगत दर बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा ऊंची महंगाई को देखते हुए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में भी मुद्रास्फीति को लक्ष्य के भीतर रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.

 

Read more छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट…

 

 

विदेशी निवेशक कर रहे खरीदारी

Stock Market Closing:शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 1,524.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की. इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.25 फीसदी चढ़कर 84.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

 

Related Articles

Back to top button