( RGHNEWS ) रायगढ़।नवरात्रि पर्व के दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत दरोगापारा जयराम कॉलोनी में दो परिवारों के बीच मारपीट, बलवा में थाना कोतवाली में दर्ज अपराध पर दोनों ही परिवार पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई थी।जिसमें फरार आरोपियों में से 3 आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। बलवा करने वालों की अब खैर नहीं पुलिस हथकड़ी लगाकर शहर में पैदल मार्च निकाल कर शहर में एक मिसाल पैदा की है। बलवा गुंडागिरी पर जिले की पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
नवरात्र के समय देर रात 1:30 बजे बलवा कांड हुआ था। जिसमें दोनों ही परिवार के महिला पुरुष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे, और अचानक ही तलवार डंडा निकाल कर एक दूसरे पर हमला कर दिया,जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई थी। वैसे तो इस घटना कांड के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को पकड़ कर जेल दाखिल किया था।जिसमें अब तक कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसी क्रम में आज तीन आरोपी अंकुर गोरख,अंकित गोरख,बाला गोरख सभी निवासी दरोगापारा रायगढ़ थाना कोतवाली को दोपहर में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया,जहां आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। रायगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र के व्यवसाई भी इनकी गुंडागिरी से परेशान है।