रायगढ़। (RGH NEWS ) जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत बरतापाली के ग्राम पंचायत सचिव श्री अमरदेव यादव को जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के व्हाटसअप ग्रुप सोशल मीडिया में गत दिवस 23 जुलाई 2019 को अश्लील संदेश/चित्रपोस्ट अपलोड किए जाने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
ग्राम पंचायत सचिव श्री अमरदेव यादव का उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया शासकीय सेवक के आचरण के विपरीत कृत्य होने के साथ-साथ अशोभनीय है, जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत सचिव अमरदेव यादव का मुख्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।