Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) के अवंतीपोरा इलाके में आज शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पर नेशनल हाईवे-44 में झेलम ब्रिज के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे. हादसे में घायल लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बारे में एक स्थानीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवंतीपोरा इलाके के गोरीपोरा क्षेत्र (Gooripora area) में नेशनल हाईवे (National Highway) पर आज सुबह एक बस पलट गई जिसमें कई यात्री घायल भी हो गए. सभी घायल लोगों को इलाज के लिए के पास अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल जाने के दौरान 3 की हुई मौत
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य यात्री की एसडीएच पंपोर में इलाज के दौरान जान चली गई. मारे गए सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे
अधिकारी ने मारे गए लोगों की पहचान जाहिर कर दी है. 4 में से 2 कटिहार और 1-1 लोग पश्चिमी चंपारण तथा किशनगंज के रहने वाले थे. हादसे में मारे गए लोगों में नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, खटिया पिछिया, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन हाकिमनगर चिल्हापारा, कटिहार और कैसर आलम पुत्र माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईकहाट, कटिहार के निवासी के रूप में हुई है.
Also Read मारुति ने लॉन्च की देश की पहली CNG सब-कॉम्पैक्ट SUV, कीमत 9.14 लाख रूपए से शुरू….
कुछ यात्रियों की हालत गंभीर
Jammu-Kashmirउन्होंने कहा कि अन्य सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन इलाजरत कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है और इस हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है.