देश

बड़ा सड़क हादसा: खाई में कार गिरने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत…

Road accident उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां मुनस्यारी में होकरा से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। होकरा मंदिर से ठीक पहले खाई में बोलेरो वाहन जा गिरा। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम मौके पर पहुंची हुई है। गाड़ी करीब 600 मीटर गहरे खाई में गिरी है।

गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

 

Read more ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने कम किए टिकट प्राइस, वीकेंड पर 150 रुपये में देखें फिल्म…

 

 

दूसरे वाहन चालकों ने दी सूचना

Road accident हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के शिकार लोग बागेश्व तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वाहन के खाई में गिरने की जानकारी वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी।

Related Articles

Back to top button