कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के चिरईपानी से किरोडीमल जाने वाली रोड के पास ट्रेलर चालक से लूट का मामला सामने आया है। 7 जुलाई की रात्रि अज्ञात तीन युवकों ने तमंचा नुमा औजार से डरा धमका कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। तीनों युवक ट्रेलर चालक मोबाईल और नगदी लूट कर पीछे से दूसरी ट्रेलर आता देख मौके से फरार हो गये। मामले में कोतरा रोड़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई कैम्प -1 जिला दुर्ग में रहने वाला कृपाल सिंह ड्रायवरी करता है जिसके पास स्वंय की 18 चक्को वाली 02 ट्रेलर वाहन है । दिनांक 06/07/2019 को कृपाल सिंह की दोनों ट्रेलर दुर्ग के मुडीपारा से गिट्टी जिंदल कम्पनी रायगढ के लिये निकली थी । एक ट्रेलर को कृपाल सिंह स्वयं चला रहा था तथा दूसरे को ड्रायवर इन्द्रजीत सिंह चला रहा था ।
[carousel_slide id=’608′]
दोनों में खलासी कावल और विजय थे । दिनांक 07.07.19 के रात्रि करीब 08/30 बजे कृपाल सिंह चिरईपानी से किरोडीमल जाने वाली रोड के पास पहुंचा पीछे उसकी दूसरी ट्रेलर आ रही थी । उसी समय किरोडीमल नगर की ओर से तीन लडके उम्र करीब 20 से 30 वर्ष के बीच आये और पिस्तौलनुमा औजार से कृपाल सिंह और खलासी कावल को डराधमकाकर कृपाल सिंह की सैमसंग कंपनी का मोबाईल और नगदी रकम 500 रूपये को लूट लिये । उसी समय पीछे से कृपाल सिंह की दूसरी ट्रेलर आयी जिसे देखकर तीनों आरोपीगण भाग गये । घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 179/19 धारा 392 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।