5 killed in air crash: एक दर्दनाक विमान हादसे में विमान में सवार 5 लोगों की मौत हो गई हैं। पुलिस और बचाव दल ने बताया हैं कि सभी मृतकों के साहव को बरामद कर लिया गया हैं। दो इंजनों वाला यह छोटा विमान कोलम्बस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़न भरा था, लेकिन अपने टेकऑफ के कुछ ही देर बाद वह क्रैश हो गया। विमान क्रैश का यह पूरा मामला अर्कांसस के पुलास्की काउंटी में सामने आया हैं।
Read more:टाटा ने एक साथ लॉन्च की 3 दमदार SUV लॉन्च, 12.35 लाख रुपए से शुरू है कीमत
5 killed in air crash फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि ओहियो में जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में क्राफ्ट बीई20 में पांच यात्री सवार थे। उड़ान भरने के बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलास्की काउंटी के लेफ्टिनेंट कोडी बर्क ने कहा कि दुर्घटनास्थल क्लिंटन नेशनल एयरपोर्ट से कुछ मील की दूरी पर है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेंगे। एलआरपीडी के एक ट्वीट के अनुसार, पुलास्की काउंटी शेरिफ कार्यालय, लिटिल रॉक पुलिस विभाग और लिटिल रॉक फायर डिपार्टमेंट ने घटनास्थल का जायजा लिया।