RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ ।इंड सिनर्जी लिमिटेड कोटमार, महापल्ली छतीसगढ़ से ओड़िसा के 5 मजदूर झारसुगुड़ा व तालचेर जाने के लिए कोटरलिया रेलवे स्टेशन से होते हुए जामगांव ,दघोरा रेल लाइन किनारे किनारे पैदल चलकर जा रहे हैं। यहां रायगढ़ के तहसीलदार सोम व उनकी टीम ने इन मजदूरों को नही जाने की सलाह दी लेकिन नही मानते हुए अपने अपने घरों के लिए लगभग 280 किलोमीटर दूरी पैदल चल कर जाने की ठान ली है । यहाँ दोपहर 3 बजे से चलना शुरू कर दिया है। प्लांट ने इन्हें जाने क्यों दिया या फिर किसी तरह की अव्यवस्था थी प्लान्ट में स्वास्थ सुरक्षा व अन्य परेशानियां भी रही होगी या फिर इन्हें भगाया गया यह जांच का विषय है। वही कम्पनी के अंदर लगभग 300 मजदूरों के रहने की बात मजदूरों ने ही बताई तथा कालोनी छोड़ने के लिए दबाव भी डाले जाने का आरोप भी मजदूर लगा रहे हैं।