प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर सड़क पर फेंका… फिर ऐसे हुआ खुलासा
Crime News: राउरकेला| सुंदरगढ़ की युवती की मुंबई में हत्या कर प्रेमी ने शव को सूटकेस में भरकर सड़क पर फेंक दिया। कुर्ला स्टेशन की सड़क पर एक सूटकेस में एक युवती का शव मिलने के बाद पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही थी। हत्या के बाद आरोपी मनोज बारला फरार हो गया था। सूचना मिलने के बाद कुर्ला पुलिस ने मनोज को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनोज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी मनोज सुंदरगढ़ तलसरा थाना के साहबडेरा गांव का बताया जा रहा है।
Read more: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को अब केंद्र के बराबर DA…..4% की बढ़ोतरी
Crime News: वहीं परिजन युवती का शव लाने मुंबई रवाना हो गए हैं। युवती की पहचान लेफ्रिपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी प्रतिमा केरकेट्टा के रूप में हुई है। प्रतिमा और मनोज दोनों मुंबई के धारवी इलाके में किराये के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जांच से पता चला है कि आरोपी ने युवती के किसी दूसरे युवक से संबंध होने के शक के बाद गला दबाकर युवती की हत्या की है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।