प्रदेश में 4 महीने बाद लागू की जाएगी ओल्ड पेंशन स्कीम
Old Pension Scheme In MP : भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। पार्टियां हर वर्ग को साधने में जुट गई है। तो वहीं इस वक्त ओल्ड पेंशन का मुद्दा पूरे देशभर में छाया हुआ है। लगातार कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है। दूसरे कांग्रेस शासित राज्य में पुरानी पेंशन को लागू कर दिया गया है। तो वहीं अब एमपी में भी ओपीएस का मुद्दा गरमाने जा रहा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में लू को लेकर 11 जिलों में ऑरेंज और 7 में यलो अलर्ट जारी…
Old Pension Scheme In MP: प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेशन को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे है। उन्होंने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया है। कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम के आंदोलन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सभी आंदोलनकारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं, 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। 4 महीने बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।
लाखों कर्मचारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं। मैं सभी आंदोलनकारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 20, 2023