पेंशन एवं मजदूरी भुगतान के लिए बैंकर्स शिविर आयोजित
रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल की सार्थक पहल से पेंशन एवं मजदूरी भुगतान के लिए प्रति बुधवार बैंकर्स शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत रायगढ़ एवं समस्त विकासखण्डों में शिविर आयोजित की गई और ग्रामवासियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत में पेंशन के 3, बरमकेला में 15, पुसौर में 6, रायगढ़ में 18, खरसिया में 10, घरघोड़ा में 10, तमनार में 32, लैलूंगा में 9 एवं धरमजयगढ़ में 34 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। वहीं मनरेगा के मजदूरों के तहत जिला पंचायत के 2, बरमकेला 10, पुसौर में 12, रायगढ़ में 15, खरसिया में 12, घरघोड़ा में 4, तमनार में 7, लैलूंगा में 5 एवं धरमजयगढ़ में 45 प्रकरण निराकृत किए गए। पेंशनरों की संख्या 75 एवं मनरेगा मजदूरों की संख्या 57 है। कुल 132 प्रकरण निराकृत किए गए।