ITBP Recruitment 2023: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नौकरी प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है। इसके लिए ITBP ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही हैं।
ITBP भर्ती 2023 के जरिए कांस्टेबल के 248 पदों पर बहाली की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी इन पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें।
ITBP में नौकरी पाने के लिए योग्यता
उम्मीदवार जो स्पोर्ट्स योग्यता के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों और विनियमों के अनुसार केवल आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, डॉक्यमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा।
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
ITBP Recruitment 2023: जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों पर होगा, उन्हें सैलरी के तौर पर वेतन मैट्रिक्स में लेवल -3 रुपये 21,700-69,100/- (7वें सीपीसी के अनुसार) रुपये दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 100 रुपये
एससी/एसटी – कोई शुल्क नहीं