Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
खेल

पाकिस्तान के हारते ही भारत को हुआ फायदा, टीम इंडिया के लिए खुला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दरवाजा

World test championship:टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा से ही बल्लेबाजों की असली परीक्षा होती है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में जमकर रन बरसे. दोनों ही तरफ से रनों के पहाड़ खड़े किए गए, लेकिन अंत में जीत इंग्लैंड टीम को नसीब हुई और पाकिस्तानी टीम को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के हारते ही टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खुला दरवाजा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में भारतीय टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस चक्र में पाकिस्तान के हारने से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का बड़ा दावेदार बन गया है. इसके लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप करना होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में तीन में जीत दर्ज करनी होगी. फिर भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दरवाजा खुल जाएगा.

Read more:2023 में इन कपल्स के घर में बज सकती हैं शहनाइयां

भारत 52.08 के जीत प्रतिशत के साथ पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 53.33 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहले और साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तानी टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान का फाइनल में पहुचंना मुश्किल नजर आ रहा है.

 

World test championship:इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया और 657 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 579 रन बनाए थे. एक समय मैच में ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान या तो मुकाबला जीत जाएगा या फिर मैच ड्रॉ हो जाएगा. लेकिन जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड टीम मैच जीतने में सफल रही.

 

Related Articles

Back to top button