RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। समूचे विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गई है। रायगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग के अंतर्गत 2 गांव के 7 लोग जो हाल ही में नेपाल यात्रा कर लौटे हैं ,इनमें से 2 लोग सर्दी खांसी से पीड़ित हैं ।इन्हे चिकित्सीय परीक्षण के बाद होम आईशूलेसन में रखा गया है । इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में सलाह दी गयी है कि घर से न निकले तथा भीड़ भाड़ इलाके में न जाएं । किसी से न मिले व अपनी चिकित्सीय संपर्क रहे ।डॉ .जी .एस. पैंकरा खंड चिकित्सा अधिकारी लोइंग ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना के पाजिटिव मामले नही आये हैं। इस क्षेत्र के 7 व्यक्ति हाल ही में नेपाल से बस में सफर कर वापस आये हैं।इनमे से 2 व्यक्ति सर्दी खांसी से पीड़ित हैं।नियमानुसार सर्विलांस फार्म भरने के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।उन्हें होम आईशूलेसन के तहत रहने की सलाह दी गई है। लोइंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 37 उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्रशिक्षण दिया गया है ताकि कोरोना महामारी फैलने से रोका जा सके ।