नशे में धुत गार्ड के साथ ये काम कर रही थी युवतियां
नईदिल्ली। two girls were assaulting the guard दिल्ली से लगे नोएडा से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक 2 लड़कियां शराब पीकर हाई प्रोफाइल सोसाइटी में जमकर हंगामा कर रही है। यहां तक गार्ड के साथ गाली गलौज भी किया।
Read more:छत्तीसगढ़ के 3 बेस्ट SP मैं एसपी संतोष कुमार सिंह का नाम शामिल, CM भूपेश बघेल ने थपथपाई पीठ
दरअसल, दो युवतियां शराब के नशे में सोसाइटी के अंदर कार ले जा रही थी। इसी दौरान गार्ड ने उनकी कार को रोक दिया। जिसके बाद लड़कियों ने गार्ड के साथ हंगामा शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़कियां शराब के नशे में थी और गार्ड के साथ बतमीजी कर रही थी। लड़कियां गार्ड के कॉलर पकड़कर उसके साथ मारपीट भी किया।
Read more:Raigarh News:टॉपर छात्र-छात्राओं ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लिया आनंद, कहा धन्यवाद मुख्यमंत्री जी
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बताया कि दो लड़कियां गार्ड के साथ मारपीट की। पुलिस ने दो युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की जा रही है।