रायगढ़
*नटवर स्कूल में भी अब रोज सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे कोरोना सैंपल*
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया सैंपल कलेक्शन बूथ
RGHNEWS प्रशांत तिवारी स्वास्थ्य विभाग ने शहर में कोरोना की जांच के लिए नटवर स्कूल में भी सैंपल कलेक्शन बूथ लगाया है। इस बूथ में आरटी-पीसीआर और ट्रू-नॉट विधि से जांच के लिए सैंपल प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर यहां अपनी कोरोना जांच कराएं। खासकर वे जिन्हें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हैं अथवा बीपी, शुगर, हृदय, किडनी, लीवर या अन्य किसी गम्भीर स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त हाई रिस्क वाले व्यक्ति अवश्य बूथ में आकर अपनी जांच कराएं।