रायगढ़। (RGH NEWS ) छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं (नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत) आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिकाओं के उप निर्वाचन 2019 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए दो चरणों में कार्यक्रम (समय अनुसूची)निर्धारित किया गया है।
प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 29 जुलाई 2019, प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 3 अगस्त 2019 तथा भारत निर्वाचन आयोग की 1.1.2019 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने हेतु 5 अगस्त 2019 की तिथि निर्धारित की गई है।
[carousel_slide id=’608′]
इसी तरह विधानसभा/लोकसभा की निर्वाचक नामावली को नगर पालिकाओं के द्वारा भागों में पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु 9 अगस्त 2019, प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु 14.8.2019, निर्वाचक नामावली वेण्डर को प्राप्त करने हेतु 16 अगस्त 2019, वेण्डर द्वारा वार्डवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के निर्वाचक नामावली के सेक्शन में शिफ्ट किए जाने हेतु 23 अगस्त 2019, वार्डवार निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु 26 अगस्त 2019, चेकलिस्ट की जांच कराना, त्रुटियों को सुधार कराना तथा हस्ताक्षरयुक्त चेकलिस्ट वेण्डर को वापस करने हेतु 30 अगस्त 2019 एवं चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करने हेतु 2 सितम्बर 2019 की तिथि निर्धारित की गई है।
द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 6 सितम्बर 2019, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराने हेतु 7 सितम्बर 2019, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 16 सितम्बर 2019, दावे/आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 21 सितम्बर 2019, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख 26 सितम्बर 2019, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पांडुलिपि एवं फार्म का डाटा एण्ट्री हेतु उपलब्ध कराना 30 सितम्बर 2019, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा हस्ताक्षर उपरांत चेकलिस्ट में संशोधन कराने हेतु 4 अक्टूबर 2019, अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना एवं जिला को प्रदाय करने हेतु 9 अक्टूबर 2019 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 14 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा।