Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नक्सलियों ने यात्री बस और 2 ट्रक में आग लगाई

 CG News  : छत्तीसगढ़ के सुकमा में बुधवार देर शाम को नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यात्री बस समेत 3 वाहनों में आग लगा दी है। नक्सलियों की आगजनी से नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि एपीआरटीसी की यात्री बस जगदलपुर से विजयवाड़ा जा रही थी, तभी नक्सलियों ने बीच सड़क पर रोककर गाड़ियों को आग के हवाले किया। वहीं भैरमगढ़-बीजापुर NH-163 पर पेड़ काटकर गिरा दिया।

 

जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा नक्सली अचानक सड़क पर पहुंच गए और मार्ग से गुजर रही गाड़ियों को रुकवाया, फिर उनके चालकों को नीचे उतारा। इसके बाद वाहनों के डीजल टैंकों को फोड़कर सभी वाहनों को फूंक दिया। वारदात के बाद सभी नक्सली मौके से भाग निकले।

 

 

जवानों ने पैरा बम भी दागा

 

APRTC की बस में आग भड़कने तक सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गए थे। वाहनों से आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान जवानों ने पैरा बम भी दागकर आसपास के इलाके में सर्च भी किया। वहीं नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग बढ़ाई जा रही है।

 

बीजापुर में पेड़ काटकर मार्ग किया बाधित

Read more: मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेंगे आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल..

नक्सलियों ने सुकमा के अलावा बीजापुर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। यहां भैरमगढ़-बीजापुर मुख्य मार्ग NH-163 पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर गिरा दिया है। नक्सलियों की इस करतूत से मार्ग बाधित है। बताया जा रहा है कि, यहां भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची गई है। मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

 

CG News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में करीब 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। जवानों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया है। मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। मामला चिंतलनार थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

Back to top button