Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नई सरकार की पहली वैकेंसी, पुलिस विभाग में 5967 पदों पर होगी भर्ती..

CG police vacancy : राज्य में नई सरकार ने पहली वैकेंसी पुलिस विभाग की निकाली है। इसके आवेदन 1 जनवरी से मंगाए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है। पहले, इस भर्ती के लिए अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुए थे। 20 अक्टूबर से आवेदन भी शुरू होना था, लेकिन तब इसकी प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पाई। पुलिस भर्ती के अलावा अन्य विभागों के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य की वैकेंसी भी कतार में है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती के करीब 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। इनमें राज्य के 6 पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी होगी। इसमें शारीरिक परीक्षण के साथ लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा इंटरव्यू भी होंगे। पुलिस भर्ती के तहत विभिन्न पदांे के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं है। नक्सल पीड़ित परिवार के उम्मीदवार के लिए योग्यता में छूट दी गई। पीड़ित परिवार और शिविर में रहने वाले पांचवीं पास भी इसमें आवेदन कर पाएंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास हैं।

 

15 फरवरी तक भरे जाएंगे आवेदन

 

पुलिस विभाग में अलग-अलग 5967 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इसके अनुसार 15 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग की फीस 200 रुपए है। एसटी, एससी के लिए 125 रुपए। इसी तरह इस वैकेंसी के लिए जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पूर्व सैनिक, राज्य सरकार से पदक प्राप्त उम्मीदवार और अन्य को भर्ती में छूट दी गई है। इसके लिए दस्तावेज पेश करना होगा।

Read more: 300 से ज्यादा भारतीयों को लेकर जा रहा विमान फ्रांस में रोका गया, क्या है वजह?

83 पदों के लिए अभी कोई सूचना नहीं

 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में छह हजार पदों के अलावा अलग-अलग 83 पदों के लिए भी अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुआ था। इसके तहत सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बैंड में सिपाही की भर्ती होगी। इन पदों के लिए 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था। लेकिन, अब तक फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। संभावना है कि जल्द ही इन पदों के लिए भी आवेदन मंगाए जा सकते हैं।

 

डाटा एंट्री ऑपरेटर, छात्रावास अधीक्षक में आवेदन भी जल्द

 

CG police vacancy  : डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य के 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आचार संहिता से पहले विज्ञापन जारी हो चुके हैं। परीक्षा व्यापमं से होनी है। इसके लिए भी जल्द आवेदन मंगाए जा सकते हैं। जानकारों का कहना है कि व्यापमं अध्यक्ष का पद खाली होने से अलग-अलग भर्तियां अटकी है। आमतौर पर यह पद खाली नहीं रहता। लेकिन इस बार पूर्व अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद से पद रिक्त है। इसलिए अब नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद ही भर्ती परीक्षा होगी और नई वैकेंसी के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button