Hot actress Vidya Balan of ‘The Dirty Picture’ : नई दिल्ली। बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन की खूबसूरती और उनके अभिनय का हर कोई कायल है। विद्या बालन के कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। विद्या बालन के हॉट लुक का हर कोई दिवाना है। जितना अच्छा उनका अभिनय है उतनी ही अच्छी उनकी गायकी है। हालही में एक्ट्रेस ने बंगाली गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। यह गाना उनका मनपसंदीदा गाना है।
एक्ट्रेस का गाना गाते हुए जो वीडियो शेयर किया है उसे 15 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि उनका मेकअप किया जा रहा है। उनकी आंखों पर काजल लगाया जा रहा है। वहीं एक्ट्रेस बैठी हुई हैं और बंगाली फिल्म ‘अंतहीन’ का गाना ‘जाओ पाखी बोलो’ बज रहा है, जिसे वो बड़े ही शानदरार तरीके से गुनगुना रही हैं।