राजनीतिक
दीपा साहनी ने शुरू कर दी जनसम्पर्क मिल रहा लोगों का भरपूर आशीर्वाद
रायगढ़ । रायगढ़ नगर निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है अब जनसंपर्क का दौर तेज होने लगी है,हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है वही शहर में चुनावी माहौल बनने लगी है ऐसा ही एक नजारा वार्ड क्रमांक 11 में दिखी दीपा साहनी जो कि बीजेपी में अपनी दावेदारी की है अपने वार्ड क्षेत्र तिउरपारा बाबूपारा में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर बतायी कि मैं भी वार्ड क्रमांक 11 से चुनाव लड़ना चाहती हूं और आपका मुझे साथ चाहिए जिसे सुनकर लोगों में काफी उत्साह देखी गई और अपने बीच 23 वर्षीय पढ़ी-लिखी युवती को पाकर सभी की जुबां पर एक ही बात थी यह एकदम सही कदम है हम सब का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है और हम सब तुम्हें अवश्य विजय की आशीर्वाद देंगे हम सब आपकी सहयोग करेंगे। चुनाव लड़ो और पार्टी से टिकट भी मिले यही हमारी शुभकामनाएं है ।