देश

दीपावली से पहले अनियमित कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा

चंडीगढ़ः Regularization Latest Update पंजाब की सरकार ने प्रदेश के 9 हजार शिक्षकों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है। सरकार ने इन शिक्षकों को नियमित करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं अब प्रदेश के 36 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी की जा रही है। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध ट्वीट कर जानकारी दी। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि यह वादा सरकार ने पूरा कर दिया है। और लगभग नौ हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अब बाकियों को भी जल्‍द ही स्‍थायी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने राज्‍य के 36 हज़ार कच्‍चे कर्मचारियो को भी जल्‍द स्‍थायी करने की भी बात कही

Read more:जेल विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 13 अधीक्षक और 12 उप अधीक्षकों का तबादला

Regularization Latest Update मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को नोटिफिकेशन की कॉपी सौंपते हुये उनके साथ विस्‍तार से बातचीत की और कहा कि 8736 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और अब वह राज्य सरकार का हिस्सा बन चुके हैं। भगवंत मान ने अफसोस जाहिर करते हुये कहा कि ये अध्यापक पिछले लंबे समय से ठेके के आधार पर काम कर रहे थे। यहां तक कि इनमें से कुछ अध्यापक पिछले 14 सालों से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

Read more:किरोड़ीमल नगर दशहरा देख कर जा रहे लड़की के साथ, युवक ने किया ऐसा काम की कोतरा रोड थाने में दर्ज हुए FIR

36 हजार कच्‍चे कर्मियों को पक्‍का करने में आ रही कानूनी अड़चन होगी दूर
राज्‍य सरकार ने 36 हजार इन कच्‍चे कर्मचारियों को पक्‍का करने में आ रही बाधा और कानूनी अड़चन को दूर करने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी भी बनाई है। यह कमेटी कर्मचारियों को स्‍थायी करने के उपाय तलाश रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद राज्‍य सरकार इन 36 कच्‍चे कर्मचारियों को पक्‍का कर देगी।

Related Articles

Back to top button